The world is an enigma
Saturday, January 08, 2011
bhejo and mujhe aspatal
भेजो न मुझे अस्पताल ,
सिर्फ एक पागल हूँ मैं |
खुश रहता हूँ मैं बिन वजह,
हस्ता हूँ मैं बिन वजह |
...और करता हूँ मैं प्यार,
बिन वजह !
भेजो न मुझे अस्पताल ,
सिर्फ एक पागल हूँ में |
Sapne
ओ प्रिये, रात में तू मेरी बाहों में रहती है |
फिर भी, प्यार तू किसी और से करती है |
में जानता हूँ, तू बेवफा नहीं |
पर क्या रात में सपने देखना , मेरी गलती है ?
Pagalpan
दुनिया वाले कहते हैं की मैं पागल हूँ |
पागल कहते हैं की मैं दुनिया वाला हूँ |
मुझे लोगों की परवाह नहीं ,
सिर्फ एक सवाल मेरे दिल में है प्रिये ,
तुम्हे दुनिया वाले पसंद हैं या पागल ?
Friday, November 19, 2010
Pyar ka Dushman Farmville
ओ Farmville !
तू प्यार का दुश्मन है कमीने |
हमरा बैल करता है प्यार Farmville की गाय से |
पर कैसे होगा Dono का मेल ,
जब तुने किया है अपनी गाय को Computerva मे जेल |
हम देता हूँ तुझे आखरी Warning !
याद रख Farmville |
की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे |
और प्यार के दुश्मन गोबर खायेंगे |
ओ Farmville !
तू प्यार का दुश्मन है कमीने |
तू प्यार का दुश्मन है कमीने |
हमरा बैल करता है प्यार Farmville की गाय से |
पर कैसे होगा Dono का मेल ,
जब तुने किया है अपनी गाय को Computerva मे जेल |
हम देता हूँ तुझे आखरी Warning !
याद रख Farmville |
की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे |
और प्यार के दुश्मन गोबर खायेंगे |
ओ Farmville !
तू प्यार का दुश्मन है कमीने |
Wednesday, November 17, 2010
नशा
होता है नशा शराब में
और नशा होता है प्यार में |
मैं नशा नहीं करता मेरे दोस्त
सिर्फ करता हूँ मैं प्यार शराब से |
और नशा होता है प्यार में |
मैं नशा नहीं करता मेरे दोस्त
सिर्फ करता हूँ मैं प्यार शराब से |
Sunday, May 30, 2010
ज़िन्दगी के रंग
मेरी ज़िन्दगी में सिर्फ दो रंग,
सफ़ेद और काले |
फिर वो आए, रंग लाए,
पर मेरी किस्मत को रंग पसंद न आए|
मेरी ज़िन्दगी में सिर्फ दो रंग,
सफ़ेद और काले |
सफ़ेद और काले |
फिर वो आए, रंग लाए,
पर मेरी किस्मत को रंग पसंद न आए|
मेरी ज़िन्दगी में सिर्फ दो रंग,
सफ़ेद और काले |
Sunday, November 29, 2009
सुपरमैन, मुझे उड़ना हैं
गाड़ियाँ हैं ज्यादा, पर सडकें हैं कम |
गर्मी हैं ज्यादा, a/c मेरे पास नहीं |
घूमने की चाह है, पर Visa मेरे पास नहीं |
इसीलिए,
सुपरमैन, मुझे उड़ना हैं !
कमीना था Newton !
जो गुरुत्वाकर्षण के नियम बनाये |
ताकि वो तो हीरो बने,
पर लोग उड़ना भूल जाएं |
अगर नियम सच थे तो फिर बताओ,
तुम कैसे उड़ पाए ?
सुपरमैन, मुझे उड़ना हैं !
गया थे हम Low cost airline में,
पर हवाई सुंदरी ने हमें बाहर किया |
क्योंकि हमने कहा 'उड़ना आज़ादी है',
सीट बेल्ट की कैद हमें रास न आई |
वाह रे मानव! धरती पर जगह न पाई,
तो तुने शुल्क हवाई जेल बनाई |
सुपरमैन, मुझे उड़ना हैं !
अंतरिक्ष के निर्वात में
सपनों के तरंग में
विचारों के बवंडर में
सुपरमैन, मुझे उड़ना हैं !
Sunday, February 08, 2009
S uperstars

I m trying to make a good attempt to describe my awe for both shahrukh and sourav by few one liners written by me. Here goes:
Shahrukh
- You can only overact if you are a good actor. And shahrukh does a damn good job at that
- My dictionary doesnt have the word confidence, there's shahrukh instead
- When UFO landed on earth to find out abt romance, obama showed them first fifteen minutes of DilSe
- Shahrukh is so wiity, he made Chuck Norris write down 'I am gay'
Sourav
- Tigers do wear shirts and they are sponsored too
- When you are the god of offside, why to bother abt other sides
- Ramalinga raju took leadership classes from Dada and finance ones from Harshad Mehta
- You cannot count two things: infinte and the number of comebacks sourav can make into the Indian team
- s in Passion stands for Sourav
All comments are welcome. Please let me know if you want to add to the oneliner list.
Thanks
Subscribe to:
Posts (Atom)